

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
अयोध्याजिलेराज्य August 19, 2020 Times Todays News 0

गोसाईगंज / महराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर बुजुर्ग मदरहा निवासी महिला सिंगारी देवी पत्नी राम विशाल निषाद 55 बर्ष की घर मे सामान निकालते किसी जहरीले सर्प ने काट लिया। पहले महिला ने मामले को नजर अंदाज किया फिर जब तबियत बिगड़ने लगी तो परिजन महिला को लेकर मया सीएचसी पर इलाज को ले गये।हालत में सुधार न होने पर चिकित्सको ने उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया।अस्पताल पहुँचने पर महिला की मौत हो गई।महिला अपने पीछे परिवार में दो बेटी 3 बेटो सहित भरा परिवार छोड़ गई है। ग्राम प्रधान बासुदेव यादव ने घटना की पुष्टि की है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.