प्रदेश में हर तरफ मची है त्राहि-त्राहि :सुरेश प्रदेश में हर तरफ मची है त्राहि-त्राहि :सुरेश
अनिल कुमार पांडेय हर्रैया(बस्ती)। प्रदेश में लूट, हत्या, बलात्कार जैसे जघन्य अपराध से चारों तरफ त्राहि-त्राहि मची हुई है। जनता बेहाल है। महंगाई चरम... प्रदेश में हर तरफ मची है त्राहि-त्राहि :सुरेश


अनिल कुमार पांडेय

हर्रैया(बस्ती)। प्रदेश में लूट, हत्या, बलात्कार जैसे जघन्य अपराध से चारों तरफ त्राहि-त्राहि मची हुई है। जनता बेहाल है। महंगाई चरम पर होने के कारण गरीबों की कमर टूट गई है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए भी सरकार के पास कोई उपाय नहीं है। सरकार द्वारा विद्युत बिल बढ़ा दिया गया लेकिन उपभोक्ताओं को बिजली महज 8 घंटे ही मिल पा रही है। वरिष्ठ समाजवादी नेता सुरेश कुमार सिंह ने उक्त बातें कहीं।  श्री सिंह अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे ।उन्होंने कहा कि जनपद में संक्रमण तेजी से फैल रहा है लेकिन उससे निपटने के लिए प्रशासन के पास कोई व्यवस्था नहीं है। स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है एंबुलेंस कर्मचारियों को भी समय से मानदेय नहीं मिल पा रहा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की घोषणा की गई थी लेकिन ग्रामीणों को बमुश्किल 8 घंटे ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है। खाद बीज के लिए किसान परेशान हैं।डीजल तथा गैस के दाम आसमान छू रहे हैं जिससे किसानों की कमर टूट गई है उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों के साथ छलावा कर रही है जिसका जवाब जनता देगी। श्री सिंह ने कहा कि सरकार ने किसानों की आय दोगुना करने का आश्वासन दिया था लेकिन डीजल वाले उपकरणों के दाम दोगुना करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि करोड़ों युवा बेरोजगार घर बैठे हैं सरकार एक भी विभाग में भर्ती नहीं कर पा रही है इतना ही नहीं सरकार द्वारा मनरेगा के तहत डिग्री धारकों से काम कराकर सरकार रोजगार का ढ़िढोरा पीट रही है।श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार सभी विभागों के निजीकरण पर तेजी से काम कर रही है। विकास कार्य पूरी तरह ठप है। उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में चूर भाजपाईयो को यह नही पता है कि प्रदेश डूब रहा है। सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार में जनता के साथ साथ जनप्रतिनिधि भी थाने में पीटे जा रहे है। हत्या, लूट, बलात्कार, ठगी, छिनैती, छेड़खानी आम बात हो गई है जिसपर सरकार नकेल कसने में असमर्थ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाढ़ व कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे हालात काफी नाजुक हो गये है।कटान रोकने का उचित प्रबंध करने के बजाय अधिकारी पूजा-पाठ में लगे है। लोग छतों पर बैठे है उनतक राहत नही पहुंच रहा है। श्री सिंह ने कहा कि विगत दिनों हुई घटनाओं से पूरा प्रदेश त्राहि-त्राहि कर रहा है।

Times Todays

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *