

कोतवाल सहित 20 कोरोना पॉजिटिव
अयोध्याजिलेराज्य August 18, 2020 Times Todays News 0

अंबेडकरनगर।जिले में कोरोना का संक्रमण थम नहीं रहा है। इसकी चपेट में रोजाना लोग आ रहे हैं। राहत की बात है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। आई रिपोर्ट में अकबरपुर कोतवाल सहित कुल 20 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें अधिकांश लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारंटाइन कराते हुए मंगलवार को सभी का नमूना लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा जाएगा।जिले में अब तक कुल 523 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। इसमें 311 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। कलेक्ट्रेट सभागार को बैठक होने से पूर्व और बाद में सैनिटाइज कर जरूरी कार्य संपन्न हो रहे हैं। सोमवार को भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर इजाफा हुआ। स्वास्थ्य विभाग संक्रमण का स्तर पता करने के लिए लगातार जांच प्रक्रिया बढ़ा रहा है। इससे मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो वहीं स्वस्थ भी हो रहे हैं।सोमवार की रिपोर्ट में अकबरपुर कोतवाल अमित प्रताप सिंह के अलावा भाजपा नेता मिथलेश त्रिपाठी के भाई अखिलेश त्रिपाठी, टांडा के हिथूरी दाउदपुर में एक, जहांगीरगंज ब्लॉक के जगदीशपुर रानीपुर में चार, अकबरपुर ब्लॉक में तीन कोरोना की संक्रमण में आए हैं। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि सावधानी बरतने की बहुत जरूरत है। इसमें मास्क लगाने के साथ बाहर कम निकलें और भीड़ में कतई शामिल न हों। कोरोना के लक्षण लगने में तत्काल जांच कराएं।
No comments so far.
Be first to leave comment below.