

सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को मिला भूमि पर कब्जा
अयोध्याजिलेराज्य August 18, 2020 Times Todays News 0

सुप्रीम न्यायालय के आदेश पर सोहावल के धनीपुर में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को मस्जिद आदि बनाने के लिए दी गई 5 एकड़ भूमि का राजस्व विभाग ने पैमाइश कर चिन्हित करते हुए बोर्ड को भूमि पर कब्जा दिला दिया। निर्धारित भूमि की सीमा बन्दी के लिए मेढ़ बनाने का काम आज से शुरू हो रहा है सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से तहसील मुख्यालय पहुँचे आशिफ व फरहान,सहित तीन सदस्यों ने दी गयी भूमि की अपने सामने स्थलीय निशान देहि कर कब्जा दिलाने की मांग किया। इस पर नायब रौनाही वी के बर्नवाल ने राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर भूमि की निशान देहि करायी और कब्जा दिला दिया।जिसकी मेढ़बंदी मंगलवार से शुरू होने की बात सामने आई है। इसकी भनक लगते ही मीडिया का जमावड़ा दिन भर भूमि के आसपास लगा रहा। तमाम खबरिया चैनलों से बात करते हुए स्थानीय लोगो ने इस बात की पुरजोर मांग उठाई कि सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा बनाये जा रहे ट्रस्ट में लोकल सदस्यों की भी भागीदारी दी जाय और स्थानीय लोगो को भी रोजगार दिया जाय इसमें रौनाही निवासी पूर्ब ज्येष्ठ प्रमुख मेराज खान शामिल रहे। इस सम्बंध में पूछे जाने पर उप जिला अधिकारी सोहावल विजय मिश्र ने बताया सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्य थे जमीन को अर्चना अंकित कर उनको कब्जा दिला दिया गया
No comments so far.
Be first to leave comment below.