असहाय व निबलों को अब निःशुल्क विधिक सहायता असहाय व निबलों को अब निःशुल्क विधिक सहायता
डॉ ए एस विशेन/ प्रेम प्रकाश कुशीनगर असहाय व निबलों को अब निःशुल्क विधिक सहायता

डॉ ए एस विशेन/ प्रेम प्रकाश

कुशीनगर

  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के द्वारा टेली-लॉ प्रोजेक्ट के तहत कार्यरत पीएलवी व वीएलई की बैठक आहूत की गई, बैठक में पी0एल0वी0 जो कॉमन सर्विस सेंटर पर कार्यरत अभिमन्यु सिंह, अमिताभ श्रीवास्तव, संजय शाही एवं सुधीर यादव व वी0एल0ई0 राजकुमार,सुभाष तिवारी एवं आशुतोष कुमार उपस्थित हुए बैठक में  में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शबीना खान द्वारा बताया गया कि हमारा उद्देश्य समाज के गरीब ,असहाय लोगों को न्याय दिलाना है, जिनको विधिक सहायता की आवश्यकता है उनको निः शुल्क विधिक सहायता प्रदान करना है ,इस के लिए कॉमन सर्विस सेंटर की महत्वपूर्ण भूमिका है, कॉमन सर्विस सेंटर पर कार्यरत पी0एल0वी0 को निर्देशित किया गया कि वे अपने आस पड़ोस व छेत्र में भ्रमण करते रहें और लोगों को जागरूक करते रहे, जिस किसी व्यक्ति/महिला , वच्चों को कानूनी सहायता की जरूरत हो उनकी मदद करें। बैठक के अंत मे  जिला समन्वयक, कॉमन सर्विस सेंटर विवेक कुमार द्वारा इस सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

Times Todays

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *