

ट्रेनों के रुट परिवर्तन का मामला सांसद ने रेल मंत्री के समक्ष उठाया
अयोध्याजिलेराज्य August 17, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या। रेलवे बोर्ड के द्वारा अयोध्या व फैजाबाद रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली तीन ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित करने के रेलवे बोर्ड के आदेश को निरस्त करते हुए पुराने मार्ग को बहाल करने के प्रकरण को सांसद लल्लू सिंह ने रेल मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष उठाया है। इस सन्दर्भ में एक पत्र भी सांसद ने रेल मंत्री को सौंपा है।
सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि अयोध्या से गुजरने वाली 13307/8 गंगा सतलज किसान, 13009/10 दून एक्सप्रेस व 15667/68 ओरवा गोवाहाटी एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित किया गया है। यहां की निवासियों व संतो व श्रद्धालुओं की इससे होने दिक्कतों को दूर करने हेतु इन ट्रेनों को पुराने मार्ग पर चलाने के विषय को रेलमंत्री के समक्ष उठाया गया। सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि ट्रेने अपने पूर्ववत मार्ग के अनुसार ही चलेंगी। आने वाले समय में इसके सन्दर्भ में रेल मंत्रालय द्वारा आवश्यक कदम उठाया जायेगा।
No comments so far.
Be first to leave comment below.