

सीओ वीरेंद्र विक्रम सिंह का दी विदाई
अयोध्याजिलेराज्य August 17, 2020 Times Todays News 0

गोसाईगंज अयोध्या/
गोसाईगंज कोतवाली में सीओ वीरेंद्र विक्रम सिंह का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय पराग, समाजसेवी हनुमान सोनी, कोतवाल आशुतोष मिश्र टाउन इंचार्ज ओमप्रकाश सिह महिला इंचार्ज वीना पान्डये सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।विदाई समारोह में सभी वक्ताओं ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि स्थानांतरण नौकरी का हिस्सा होता है। अधिकारी या कर्मचारी जहां कहीं भी जाता है, वहां से कुछ न कुछ जरूर सीखता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी को काम करने में तभी आनंद आता है, जब उनको वहां की जनता से सहयोग मिलता है। सीओ सदर बीरेन्द्र बिक्रम ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। विदाई समारोह के दौरान सीओ सदर को गोसाईगंज प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्र ने स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। सीओ सदर बीरेन्द्र विक्रम ने कहा कि सेवाकाल के दौरान उनके अधीनस्थ व साथी अधिकारियों व कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिला है। जो भी उनको जिम्मेदारी सौंपी गई, उसको उन्होंने पूरी लग्न व ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास किया। थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्र कहा कि उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा है। यहां की जनता से उनको भरपूर सहयोग मिला है, जिसे वे हमेशा याद रखेंगे। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि व पुलिस सभी जवान मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.