स्कूल में ध्वजारोहण किया गया स्कूल में ध्वजारोहण किया गया
 * आज़ादी का 74वास्वतंत्रता दिवस समारोह विद्यालय में अत्यन्त ही उल्लासपूर्वक मनाया गया संस्था के प्रबन्धक राघवेन्द्र अवस्थी ने ध्वजारोहण किया उक्त अवसर पर संस्था... स्कूल में ध्वजारोहण किया गया

 * आज़ादी का 74वास्वतंत्रता दिवस समारोह विद्यालय में अत्यन्त ही उल्लासपूर्वक मनाया गया संस्था के प्रबन्धक राघवेन्द्र अवस्थी ने ध्वजारोहण किया उक्त अवसर पर संस्था की अध्यक्ष डॉ० रानी अवस्थी सचिव एडवोकेट सर्वेश अवस्थी तथा उपाध्यक्ष रंजना गौर ,सदस्य निशा एवं शिक्षक सविता ,मोनी एवं अंकिता तथा केयर टेकर पूनम उपस्थित रही I सभी ने ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगीत गाया तथा कु० सविता ने गाँधी जी का प्रिय भजन वैष्णव जन को तेने कहिये गाया तो अंकिता सोनी ने ऐ वतन ऐ वतन गया I प्रबन्धक राघवेन्द्र अवस्थी ने कहा कि हमे यह आज़ादी बहुत आसानी से नहीं मिली है इसके लिए हमने  वर्षों संघर्ष किया है हमारे वीर देशभक्त देश के सपूतो ने मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए हँसते-हँसते फँसी के फंदे को चूमा है अतः हमारी आज़ादी हमेश अक्षुण्य रहे इसके लिए आप अपने देश से प्रेम करे और देश का विकास करें I देश को आगे बढाने में प्रत्येक व्यक्ति का योगदान होना चाहिए I डॉ० रानी अवस्थी ने सर्वप्रथम गाँधी जी व् सुभाष चन्द्र बोस , चंद्रशेखर आजाद ,असफाक उल्ला खां , वीर भगत सिंह आदि को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा कहा कि आज के दिन को केवल जश्न मनाकर ही न पूरा करे वरन हम सब प्रतिज्ञा करे की हम इसे भारत का निर्माण करेंगें जिससे मातृभूमि की रक्षा के लिए शहीद हुए शूरवीरो का बलिदान व्यर्थ न जाये I सर्वेश अवस्थी ने कहा कि हमे अपने सैनिको के ऊपर नाज़ है जो की मात्रभूमि की रक्षा हेतु कठिन परिस्थितियों में सीमाओं पर डटे रहते है आज हम उन्ही के करण खुली हवा में साँस ले रहे है अतः हमे प्रतिदिन उन्हें सैल्यूट करना चाहिए I उक्त अवसर पर ऑनलाइन चित्रकला एवं कविता प्रतियोगिता भी संस्था द्वारा करायी गयी I अंत में वन्दे मातरम के जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण के साथ हुआ I

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *