

विहिप ने आयोजित किया ‘अखंड भारत संकल्प दिवस’
कुशीनगरजिले August 16, 2020 Times Todays News 0

डॉ ए एस विशेन/ प्रेम प्रकाश
कुशीनगर खड्डा उपनगर के नेहरूनगर मुहल्ला स्थित काली मंदिर परिसर में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले ‘अखंड भारत संकल्प दिवस’ का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने अखंड भारत का सपना साकार करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बजरंग दल के प्रांत मिलन प्रमुख दुर्गेश प्रताप राव ने कहा कि भारत के अखंड स्वरूप को पुन: प्राप्त करने के लिए हर कार्यकर्ता पूरी तरह प्रतिबद्ध है। श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर का सपना साकार होने जा रहा है। इससे बड़ा गौरव का पल कोई नहीं हो सकता। अध्यक्षता भाजपा नेता डा.निलेश मिश्र ने किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, जिला मंत्री ललित पांडेय, अजीत तिवारी, चन्द्रप्रकाश तिवारी, अरूण उपाध्याय, शशिकांत मिश्र, कपिलदेव तिवारी, आदित्य नारायण मिश्र, अतुल राय, बिट्टू, गगन, गौरव, विशाल, दीनबंधु समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.