

देश को आगे ले जाने में सबका योगदान ही सच्चा राष्ट्र धर्म: एस डी एम
जिलेबस्ती August 16, 2020 Times Todays News 0


परशुराम वर्मा
रुधौली बस्ती। देश की तरक्की में हर नागरिक का योगदान ही सच्चा देश प्रेम है। यह बातें एसडीएम रुधौली नीरज प्रसाद पटेल ने 74वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर रणवीर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि हमारे देश के राष्ट्र भक्तो ने जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए देश को आजाद कराया था क्या वह आज तक पूरा हो पाया है इस विचार करने की आवश्यकता है। हमारा देश इतना संपन्न देश है जिसके पास सभी तरह के खनिज पदार्थ है जिससे सबकी जरूरते पूरी हो सकती है। बस देश के हर नागरिक की यह सोच हो कि हमें देश को आगे बढ़ाने में योगदान करना है वह चाहे जो हो, चाहे जो कार्य कर रहा हो। बस वह अपने कर्तव्यो को पालन करने के प्रति सचेत रहे। श्री पटेल ने कविता सुनाकर लोंगो के दिलो में देश प्रेम लाने का जज्बा पैदा किया।
उन्होंने “झूठो ने झूठो से कहा की सच बोलो” को सूना कर सभी को सोचने पर विवश कर दिया। उपस्थित लोंगो के पर आग्रह श्री पटेल ने कविता सुनाकर लोंगो के दिलो को झकझोर दिया और हर किसी को अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत किया। इससे पहले उन्होंने ने झण्डारोहण किया और महात्मा गांधी सुबास चंद्र बोस की चित्र पर पुष्प अर्पित किया।
इस मौके पर रणवीर इंटर नेशनल स्कूल के प्रबंधक एवं रणवीर फाउंडेशन के मुखिया शैलेन्द्र सिंह ” रणवीर” मानवेन्द्र द्विवेदी, प्रदीप सिंह पिंकू, हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष शशि भूषण सिंह, जटा शंकर मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार राजू, प्रिंसिपल संतोष कुमार, रोजी शर्मा, सोमदत्त सहित सभी स्टाफ एवं सम्मानित लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में कोविड 19 के नियमो का पालन किया गया। उपस्थित लोंगो ने मास्क एवं एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाकर नियमो का पालन किया गया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.