

सुकन्या देवी ध्रुव प्रसाद में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
अयोध्याजिले August 16, 2020 Times Todays 0


अयोध्या
नगर के बछड़ा सुल्तानपुर स्थित सुकन्या देवी ध्रुव प्रसाद सिंह इण्टर कॉलेज में सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वतंत्रा दिवस का पर्व उल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया । विद्यालय के प्रबंधक श्री दिनेश कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की । ध्वजारोहण के साथ ही विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्रीमती बीनू सिंह के निर्देशन में विद्यालय की अध्यापिकाओं पुष्पा तिवारी , अफ्शा नाज , ममता पाण्डेय , नाजिया खान आदि द्वारा राष्ट्र गान गाया गया ।प्रधानाचार्या शैल सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना प्रेषित की । प्रधानाचार्या एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्वतंत्रता संग्राम में वलिदान होने वाले महापुरूषों को स्मरण करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया । विद्यालय परिवार ने कोरोना महामारी के कारण छात्र-छात्राओं के विद्यालय में उपस्थित न हो पाने की कमी को महसूस किया । तथा निकट भविष्य में इससे छुटकारा पाने की कामना की ।इस अवसर पर आरती दूबे , स्नेहलता श्रीवास्तव , साधना सिंह , आरती यादव, सावित्री यादव ,सपना यादव , आरती जायसवाल , रानी चौहान , ममता पाण्डेय , जीव विज्ञान की प्रवक्ता अफ्शा नाज , नाजिया खान, शिवम् गुप्ता , विनोद , देवेश सिंह सहित विद्यालय परिवार के अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.