

आजादी के लिए कुर्बान योद्धाओं को नमन: गंगा सिंह यादव
अयोध्याजिलेराज्य August 16, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या 16 अगस्त । स्वतंत्रता दिवस की 73 वीं वर्षगांठ समाजवादी पार्टी ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मनाई ।पार्टी कार्यालय पर सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने झंडा फहरा कर कार्यकर्ताओं को बधाई दिया ।इस मौके पर जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि वीर शहीदों की कुर्बानियों के बाद आज हमें यह दिन देखने को मिला है कि हम पूरी आजादी के साथ देश में रह रहे हैं ।उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए जिन योद्धाओं ने अपनी कुर्बानी दी उन्हें नमन करते हुए समाजवादी पार्टी देश के उज्जवल भविष्य की कामना करती है ।इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि देश की आजादी के लिए जिस किसी ने भी कुर्बानियां दी है आज के नौजवानों को उनसे प्रेरणा लेकर उनके रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। श्री पांडे ने कहा कि समाजवादी देश के लिए शहीद होने वालों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करती है और यह संकल्प लेती है कि आने वाले दिनों में देश को आगे बढ़ाने के लिए वह अपना सब कुछ न्योछावर करने को तैयार है। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे से उचित दूरी बनाते हुए झंडारोहण कार्यक्रम में शिरकत किया। कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं को सपा जिला अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ने मिठाईयां खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया इस मौके पर पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अमृत राज्यपाल, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीशम ,जिला सचिव रोली यादव, महानगर अध्यक्ष महिला सभा सरोज यादव, अधिवक्ता सभा अध्यक्ष दूधनाथ यादव, महासचिव चंद्रभान यादव, जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद, संतराम यादव, मिर्ज़ा सादिक हुसैन, हेमंत यादव, बृजेश चौहान, अंसार अहमद बब्बन, मंजीत यादव, मोहम्मद शोएब, विजय यादव, सहज राम यादव, नीरज तिवारी आदि लोग मौजूद रहे l
No comments so far.
Be first to leave comment below.