

सशक्त राष्ट्र के निर्माण में युवा पीढ़ी की भूमिका अहम : करूणाकर
अयोध्याजिले August 16, 2020 Times Todays News 0


अयोध्या
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर “नई सीख संस्था एवं सूर्यकुण्ड आरती सेवा ट्रस्ट अयोध्या ‘ के युवाओं द्वारा सूर्यकुण्ड दर्शननगर अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम में बसपा के अयोध्या व देवीपाटन मंडल के सेक्टर कोआर्डिनेटर करुणाकर पाण्डेय ने पहुंचकर सबसे पहले भगवान सूर्य देव को नमन किया उसके बाद ध्वजारोहण करके उपस्थित जनसमुदाय को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी तथा अपने त्याग वलिदान से देश को आजाद कराने वाले शहीदों , देशभक्तों और महापुरूषों को नमन किया । उन्होंने कहा कि आजादी का अर्थ सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं अपितु यह विस्तृत अवधारणा है , तथा युवा पीढ़ी को राष्ट्र के उत्थान में उनके उत्तरदायित्व एवं कर्त्तव्य का बोध कराया । श्री पाण्डेय ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि सशक्त राष्ट्र के निर्माण युवा पीढ़ी की भूमिका बहुत अहम है तथा स्वंतत्रा दिवस के पावन अवसर व सूर्यकुण्ड की पावन भूमि पर इस देश को जात-पात , सम्प्रादायिकता व भ्रष्टाचार आदि से मुक्ति दिलाकर स्वच्छ प्रर्यावरण एवं सशक्त राष्ट्र के निर्माण के संकल्प लेने का आह्वान किया ।
इसके पश्चात नई सीख संस्था के युवाओं एवं अपने शुभचिंतकों के साथ कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क वितरित किया तथा पर्यावरण को संरक्षण हेतु पौध रोपण किया एवं सूर्यकुण्ड पर भगवान शंकर जी के मंदिर के सामने बेल का पौध रोपित किया । इस अवसर पर सत्यदेव मिश्र, देवेन्द्र पाण्डेय, भुल्लर पाण्डेय, अनिल प्रधान, आचार्य सोनू तिवारी, अविनाश तिवारी तथा नई सीख संस्था के पदाधिकारी व क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.