


एस एन दुबे
बस्ती। जिले की एसओजी और कोतवाली पुलिस की टीम ने रविवार की सुबह मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश सेराज को गिरफ्तार कर लिया। शहर से सटे हरदिया- वाल्टरगंज मोड़ के पास टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की। पुलिस को देख सेराज ने 315 बोर के कट्टे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया। एसओजी सिपाही आदित्य पांडेय घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के बाएं पैर में पुलिस की गोली लगी। घायल सिपाही और बदमाश को जिला अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलते एस पी हेमराज मीणा जिला अस्पताल पहुंच गए। एसपी ने बताया कि करीब एक साल पहले वाल्टरगंज क्षेत्र का रहने वाला सेराज को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती होने के दौरान वह भाग निकला था। तभी से उसकी तलाश थी। एसपी स्तर से 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था। करीब दो माह पूर्व एडीजी जोन ने इनामी राशि बढ़ाकर 50 हजार कर दी थी।SOG टीम प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पाठक की टीम कोतवाल बस्ती रामपाल यादव की सँयुक्त टीम साथ बदमाश की हुई मुठभेड़।इस संबंध में कोतवाल रामपाल यादव ने बताया कि घटना सुबह 3:45 की है मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम के साथ कोतवाली पुलिस को देखा तो वह फायर कर दिया जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है जिससे वह घायल है जिसका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है
No comments so far.
Be first to leave comment below.