

नाली में मिली लापता व्यक्ति की लाश
अयोध्याजिलेराज्य August 15, 2020 Times Todays News 0

बाबा बाजार मवई अयोध्या। स्वतंत्रता दिवस की खुशियां सहबाजचक (मैरामऊ) में उस समय मातम में बदल गयी जब शाम से लापता हुए व्यक्ति की लाश नाले में मिली। सूचना पर पहुचे *विधायक राम चन्द्र यादव* ने उप जिलाधिकारी रुदौली बिपिन सिंह से वार्ता कर पीड़ित परिवार को सहायता राशि दिलाने के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि सहबाजचक निवासी राम नरेश रावत पुत्र बरसाती की लाश सुबह नाले में मिली । ग्रामीणों की मदद से हाइवे चौकी प्रभारी राम चेत यादव ने मृतक का शव नाले से निकाल कर पोस्ट मास्टम हेतु भेज दिया।ग्रामीणों के मुताबिक रामनरेश रावत की मृत्यु डूबने से हुई है। मृतक अपने पीछे दो पुत्र व दो अविवाहित पुत्रियां छोड़ गए है। बड़े पुत्र परशुराम की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। दुख की इस घड़ी में रुदौली प्रधान संघ अध्यक्ष राम प्रेस यादव, ग्राम प्रधान प्रह्लाद गौतम, बिद्यालय प्रबंधक अनूप कुमार श्रीवास्तव, रामतीर्थ यादव, निरंजन विश्वकर्मा और राम सजीवन यादव सहित ग्रामीणों ने गहरा शोक प्रकट किया है। और शोकाकुल परिवार को ढाढस बनाते हुए ईश्वर से मृतक की आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना
No comments so far.
Be first to leave comment below.