खण्ड शिक्षा अधिकारी परीक्षा के लिए मिलेगी छूट खण्ड शिक्षा अधिकारी परीक्षा के लिए मिलेगी छूट
अयोध्या, 14 अगस्त / खण्ड शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा दिनांक 16 अगस्त (रविवार) को अपरान्ह समय 12 बजे से 02 बजे तक जनपद अयोध्या... खण्ड शिक्षा अधिकारी परीक्षा के लिए मिलेगी छूट

अयोध्या, 14 अगस्त / खण्ड शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा दिनांक 16 अगस्त (रविवार) को अपरान्ह समय 12 बजे से 02 बजे तक जनपद अयोध्या में निर्धारित 41 परीक्षा केन्द्रो पर एक पाली में आयोजित की जायेगी। परीक्षा में कुल 19392 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा को सकुशल एवं नकल विहीन सम्पन्न कराये जाने हेतु सम्बन्धित केन्द्रो पर कुल 07 जोनल मजिस्ट्रेट, 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 41 स्टेटिक मजिस्ट्रेट जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया है। उक्त परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराय्र जाने हेतु जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा निर्देश दिये गये है तथा इसके नोडल अधिकारी पीडी गुप्ता मुख्य राजस्व अधिकारी को बनाया गया है।
परीक्षा हेतु दिनांक 15 अगस्त 2020 एवं 16 अगस्त 2020 को पब्लिक/निजी ट्रांस्पोर्ट (टैम्पो, टैक्सी, ओला, ओवर, प्राइवेट एवं सरकारी बसे इत्यादि यथावत चलती रहेंगी जबकि सप्ताह में शनिवार एवं रविवार को होने वाली लाॅकडाउन की शेष शर्ते पूर्व की भाति लागू रहेंगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा से संबंधित किसी भी कार्मिक यथा केन्द्रध्यक्ष/कक्ष निरीक्षक/क्लर्क/चतुर्थ श्रेणी कर्मी जिनके पास केन्द्र व्यवस्थापक/प्राचार्य द्वारा पूर्व से जारी ड्यूटी पहचान पत्र या परीक्षा हेतु जारी विशेष पहचान पत्र है तो उस कार्मिक का मय वाहन परीक्षा केन्द्र पर जाने से रोका नही जायेगा। किसी भी परीक्षार्थी को समुचित परिचय पत्र/प्रवेश पत्र के आधार पर आवगमन की अनुमति मान्य होगी। दिनांक 16 अगस्त 2020 को किसी भी परीक्षा केन्द्र पर 500 मीटर की परिघि में कोई भी फोटोकापी दुकान/साईवर कैफे/ पीसीओ के खुलने की अनुमति नहीं होगी। सभी केन्द्र व्यवस्थापक/प्राचार्य अपने से संबंधित परीक्षा केन्द्र को विधिवत सेनेट्राइज करायेंगे एवं केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में मास्क सेनेटाइजर रखेंगे तथा आवश्यकता पड़ने पर परीक्षाथ्रियो/कक्ष निरीक्षको को उपलब्ध करायेंगे। प्रतयेक केन्द्र व्यवस्थापक/प्राचार्य पूर्व से नियुक्त कक्ष निरीक्षको के अलावा कुछ निरीक्षक की नियुक्ति आरक्षित के रूप में भी कर ले यदि कोई कक्ष निरीक्षक परीक्षा ड्यूटी से अनुपस्थिति नही रहेंगे। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियो के साथ आने वाले अभिभावको का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र के केन्द्र व्यवस्थापक सीसीटीवी कैमरा क्रियाशील रखेंगे। कोविड-19 को देखते हुए परीक्षा केन्द्र के प्रवेश गेट पर या परीक्षा केन्द्र के अन्दर परीक्षार्थियो की भीड़ इकट्ठा न होने पाये।
—————————————————–

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *