

स्वतंत्रता दिवस के लिए जारी हुई गाइड लाइन
अयोध्याजिलेराज्य August 14, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या/ – उ0प्र0 सरकार के मुख्य सचिव के द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने हेतु विस्तृत आदेश जारी किया गया है जिसमें हमारे देश के गौरवशाली इतिहास स्वतंत्रता सेनानियो के इतिहास ओर बलिदान की याद दिलाने वाला 74वा स्वतंत्रता दिवस समारोह कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा बचाव हेतु जारी दिशा निर्देशो का अनुपालन करते हुए परम्परागत रूप रूप से सादगी, खुशी एवं आकर्षक ढंग से मनाये जाने हेतु अपेक्षा की गई है जिसके क्रम में गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 20 जुलाई 2020 को जारी दिशा निर्देशो के अनुसार 15 अगस्त 2020 को प्रातः 09 बजे सभी सरकारी गैर सरकारी इमारतो पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये तथा झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन हो। राष्ट्रीय ध्वज में पुष्पो की पंखुड़िया बंाधकर उसे फहराया जाये। इस कार्यक्रम की स्थानीय स्तर पर रूपरेखा का निर्धारण किया गया है जिसके क्रम में जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण जारी किया गया है। इसमें स्वतंत्रता संग्राम के महान विभूतियों को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये जायेंगे तथा 15 अगस्त को प्रातः 6 बजे से ग्राम स्वावलम्बी विद्यालय खादी आश्रम द्वारा कोविड-19 का प्रोटोकाल का पालन करते हुए पांच व्यक्तियों द्वारा कताई एवं सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में पूर्ण रुप से कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए ही कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। प्रातः 10 बजे चिकित्सालयों में फल वितरण किया जायेगा तथा 3 बजे जिला कारागार में बंदियों को फल एवं मिष्ठान वितरण किया जायेगा। सायं 4 बजे से पांच बजे तक छात्रों द्वारा कक्षा 9 से 12 तक के छात्र विद्यार्थियों द्वारा बदलते परिवेश पर आनलाईन शिक्षा विषय पर निबन्ध आयोजित होगा तथा 6 से 8 कक्षा के छात्रों के द्वारा देशभक्ति विषय पर कविता का 2 मिनट का वीडियों अपलोड किया जायेगा । इसके संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी होंगे। कक्षा 9 से 12 तक स्वरचित कोरोना व देशभक्ति पर दो मिनट का लाईव परफारमेंस आनलाइन किया जायेगा। इस कार्यक्रम की रुपरेखा शिक्षा विभाग के अधिकारी निर्धारित करेंगे। सभी शासकीय कार्यालयों को 14 अगस्त की सायं से पार्को सहित आदि स्थानों पर प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए समबद्धता के साथ इन कार्यक्रमों को सम्पन्न करायें।
No comments so far.
Be first to leave comment below.