

मुस्लिम मंच ने घर-घर बांटे झंडे
अयोध्याजिले August 13, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या “मुस्लिम राष्ट्रीय मंच घर-घर बांटे झंडे और राष्ट्रीय एकता का दिया संदेश” अयोध्या मुस्लिम राष्ट्रीय मंच राष्ट्रीय एकता अखंडता विश्व बंधुत्व बनाए रखने के लिए संकल्पित है डॉ इंद्रेश कुमार जी कुमार जी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निर्देशानुसार संपूर्ण भारतवर्ष में झंडा वितरण कार्यक्रम चल रहा है उसी कड़ी में आज अयोध्या जी के विभिन्न मोहल्लों में झंडे वितरण का कार्यक्रम और झंडा लगाने कार्यक्रम किया गया डॉक्टर अनिल कुमार सिंह जी ने बताया कि मंच ने मदरसा, यतीम खाना, खानकाह,घरो, आदि दानिश अहमद जी के सहयोग से पुरानी सब्जी मंडी, घोसियाना में समाज सेवी रिज़ावन गांधी बिकापुर विधानसभा सयोजक शकील, युवा नेता सलमान, दिलशाद बॉस, खीर गली में हाजी सईद अहमद,मंजूर अहमद के नेतृत्व में कोठा परचा में शबाना शेख, राठहवेली में गौ माता के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनू मिर्जा, मोहम्मद आमिर, वकील हसन, साहिबे आलम मोहम्मद नबी मोहम्मद नबी अशरफ खान आमिर अली अज्जू बाबू नेता मोहम्मद कायम वसीम हैदर जिया हैदर रईस अहमद मिर्जागर्ल इरफ़ान नेता सफी, असरफ, मोहमद वसी, बाबू नेता, लोगों के सहयोग से संपूर्ण महानगर में झंडा वितरण कार्यक्रम किया गया दिनांक 14 तारीख को सोशल डिस्टेंसिंग कोविड-19 को को देखते हुए तिरंगा मार्च अयोध्या जी में प्रातः12 आचार्य युगल शरण शास्त्री के साथ, सायन आदर्श स्कूल चौराहे से चौक तक निकाला जाएगा
अवध प्रांत प्रभारी- मुस्लिम राष्ट्रीय मंच 9450875449/9793054919 दिनांक 13/8/2020
No comments so far.
Be first to leave comment below.