

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
जिलेबस्ती August 12, 2020 Times Todays News 0

अनिल कुमार पांडेय
हर्रैया(बस्ती)। गौर थाना क्षेत्र के चकचई गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है गौरतलब हो कि गौर थाना क्षेत्र के रेलवे ओवर ब्रिज के पास चकचई निवासी विशाल शुक्ल पुत्र मंगल प्रसाद शुक्ल विगत सात अगस्त को सब्जी लेने के लिए घर से पैदल निकले ही थे। रास्ते में पुरानी रंजिश को लेकर गांव के जितेंद्र शुक्ल पुत्र राम नरायन शुक्ल तथा राम बहादुर पुत्र परशुराम ने उन्हें रोका और जमकर उसके साथ मारपीट किया। दोनों तरफ से मारपीट की घटना होने के बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए पीड़ित विशाल पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया। पीड़ित विशाल की जब थाने में सुनवाई नहीं की गई तो वह एएसपी व एसपी से मिला। मामले में एसपी ने थानेदार को सख्त निर्देश दिया कि पीड़ित की शिकायत पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गौर पुलिस ने जितेंद्र व रामबहादुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.