

कमिश्नर के दौरे को देखते हुए रास्ते हुए सील
जिलेसंतकबीर नगर August 12, 2020 Times Todays News 0

सत्य प्रकाश वर्मा
संत कबीर नगर।नगर पंचायत मगहर में कोरोना पाजिटिव के मरीजों की संख्या बढ़ने की जानकारी होने पर मंगलवार मण्डलायुक्त बस्ती ने दौरा किया।कमिशनर के दौरे के कारण कस्बे के कोरोना मरीजों के निगेटिव होने के बावजूद उनके मकानों और रास्तों को सील कर सेनेटाईजिंग किया गया है।उसके साथ ही दुकानों को बन्द कराया गया।
कोरोना की जांच का शिविर जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में लगाया गया था।जिसमें जांच के लिए सेम्पल लिया गया।उसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद 17लोगों में कोरोना पाजिटिव के लक्षण पाए गए थे।कोरोना पाजिटिव के मरीजों को हास्पीटल ले जाया गया।इसे देखते हुए एसडीएम खलीलाबाद ने कस्बे को सील करने का फरमान जारी किया था।इन कोरोना पाजिटिव के मरीजों की पुनः जांच होने पर रिपोर्ट निगेटिव आने पर डाक्टरों ने होम कोरंटाईन के लिए घर भेज दिया गया।अचानक मण्डलायुक्त बस्ती अनिल सागर का मगहर कस्बे के हाटस्पाट स्थानों का निरीक्षण करने की सूचना जिला प्रशासन को हुई।उसके बाद मंगलवार की सुबह ही राजस्व व पुलिस कर्मचारियों के द्वारा आनन फानन में कोरोना मरीजों के आवास तथा रास्ते को सील कर दिया गया।इतना ही नहीं पुलिस ने दुकानो को भी बन्द करा दिया ताकि कमिशनर के निरीक्षण के दौरान लगे कि मगहर कस्बे को सील किया गया था।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता,पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा हरगोविन्द सिंह,सीओ आनन्द पांडेय,एसडीएम सदर,ईओ वीना सिंह,डा एके सिन्हा,टीएन वर्मा,सिब्तैन मुस्फा,अवधेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.