

जन्माष्टमी के अवसर पर गुल रही बिजली
अम्बेडकर नगरजिले August 12, 2020 Times Todays News 0

अनुज यादव
अंबेडकर नगर
ऐसे में जबकि पूरा क्षेत्र श्री कृष्ण जन्मोत्सव के जश्न में डूबा हुआ है। कोरोना के चलते प्रतीकात्मक ही सही जगह जगह भगवान श्री कृष्ण की झांकी सजाई गई है। लेकिन ऐसे अवसर पर भी क्षेत्र की बिजली गुल है। वैसे तो विद्युत उप केंद्र रामनगर से संबद्ध जहांगीरगंज फीडर पर विद्युत आपूर्ति हमेशा से ही भेदभाव व मनमानी का शिकार रही लेकिन त्योहारों पर योगी सरकार का बिजली आपूर्ति पर विशेष ध्यान रहता है। हालांकि सरकार कि कोई भी मंशा हो लेकिन विद्युत उप केंद्र रामनगर के जिम्मेदार इससे कोई इत्तेफाक नहीं रखते शायद इसी के चलते इस समय जबकि चहुंओर श्री कृष्ण जन्मोत्सव की धूम है तो वहीं । जहांगीरगंज फीडर पर बिजली गुल कर त्योहारों को भी फीका कर सरकार की मंशा को भी हवा हवाई साबित करने में लगे हुए हैं विद्युत कर्मी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.