

जलभराव के कारण मार्ग का अस्तित्व खत्म
अयोध्याजिलेराज्य August 10, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/
बाबा बाजार से कामाख्या भवानी धाम के लिए एक संपर्क पिच मार्ग गया है जिसकी अनुमानित लंबाई 9 किलोमीटर है इस मार्ग पर बाबा बाजार चौराहे पर ही एक बहुत बड़ा गड्ढा है जिसमें काफी तादात में कीचड़ युक्त एवं बरसात का पानी भरा होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस जलभराव के कारण मार्ग का अस्तित्व खत्म हो गया है और झील की भाति दिखाई पड़ने वाला पिच मार्ग पर जलभराव के कीचड़ युक्त पानी में अब तक कई लोग गिरकर जख्मी हो चुके हैं साधन से कौन कहे पैदल चलना दूश्वार हो गया है इसी मर्ग् पर ग्राम हरिहरपुर मे लगभग 70 / 80 मीटर में मार्ग का अस्तित्व खत्म हो गया है पिच मार्ग जलाश्य में तब्दील होने के कारण आवागमन प्रभावित है यही हाल ग्राम हरिहरपुर में भी होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसके अलावा संपूर्ण पिच मार्ग छोटे बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है जहां बरसात का पानी घर जाने के कारण राहगीरों दुपहिया वाहन चालको को परेशानियां झेलनी पड़ रही है बाबा बाजार से लेकर सिद्ध पीठ मां कामाख्या भवानी मंदिर तक मार्ग पर स्थित ग्राम बहापुर मनीराम माधवराम विद्यालय हरिहरपुर रामपुर मल्हन पुरवा पांडे पुरवा आदि स्थानों पर पिच मार्ग की दुर्दशा है
No comments so far.
Be first to leave comment below.