

पानी की टंकी का किया आकस्मिक निरीक्षण
अयोध्याजिलेराज्य August 10, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/
नवागत खण्ड विकास अधिकारी मवई मोनिका पाठक ने ब्लाक की सबसे बड़ी पंचायत सैदपुर में बनी पानी की टँकी का आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण दोरान विधिक व्यवस्था में कुछ पायी गयी खामियों को अबिल्म्ब दुरुस्त करने के निर्देश दिये।ग्राम प्रधान सैदपुर के प्रतिनिधि दिनेश पाण्डेय ने बताया कि गांव में निर्मित पानी की टँकी से गांव सहित 28 मजरों में पानी की आपूर्ति होती है तीन मजरों पूरे पाण्डेय,काली गोसाई का पुरवा,करौंदी गांव में गलत पाइप डालने की वजह से पानी की आपूर्ति नही हो पा रही थी। खण्ड विकास अधिकारी मोनिका पाठक ने आकस्मिक पानी की टँकी का निरीक्षण किया तथा वहाँ पर उपस्थित कर्मचारियों से कुछ खामियों को दुरुस्त कर शीघ्र समस्त गांव के मजरों में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।इसके बाद बीडीओ ने ग्राम प्रधान द्वारा बनवाये जा रहे सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया मानक के अनुकूल।गुडवत्ता को ध्यान में रखते हुए बनाये जा रहे शौचालय पर ग्राम प्रधान की प्रशंसा की। निरीक्षण के समय एडीओ पंचायत विकास चंद दुबे,ग्राम पंचायत अधिकारी ललित कुमार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.