

दो किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार
जिलेबस्ती August 9, 2020 Times Todays 0

अनिल कुमार पांडेय
हर्रैया(बस्ती)। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के के तहत स्वाट एवं छावनी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रामजानकी तिराहा से एक व्यक्ति को 2 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके विरुद्ध अपराध संख्या 194/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। जानकारी के अनुसार छावनी थानाध्यक्ष सौदागर राय उ0नि0 मुकुंद त्रिपाठी, कांस्टेबल जय हिंद यादव, गौरव कुमार साह, नवनीत राज प्रतीक, अमरजीत कुमार स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार पाण्डेय, कांस्टेबल मनोज राय, मनिंद्र प्रताप चंद्र एवं देवेंद्र निषाद के साथ रामजानकी तिराहा से जिसके पास से राजन तिवारी पुत्र मनोज तिवारी निवासी थान्हा खास थाना हर्रैया को दो किग्रा गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्षष पेश किया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.