

बीएड प्रवेश परीक्षा देने जा रही छात्रा की मार्ग दुर्घटना में मौत, पिता घायल
जिलेबस्ती August 9, 2020 Times Todays News 0

अनिल कुमार पांडेय
हर्रैया(बस्ती)। लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थानीय थाना अंतर्गत महूघाट गांव के सामने एक मोटरसाइकिल को ट्रेलर ने ठोकर मार दिया जिससे बीएड संयुक्त पर परीक्षा परीक्षा देने जा रही छात्रा की मौत हो गई जबकि उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया तथा शव का पंचनामा कर पीएम के लिए बस्ती भेज दिया। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर ट्रेलर चालक के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जानकारी के अनुसार रुधौली थाना क्षेत्र के गोविंदा पुर निवासी शिक्षामित्र इंद्रदेव चौधरी पुत्र रामउग्रह रविवार को मोटरसाइकिल से अपनी 19 वर्षीय पुत्री किरण चौधरी को मसौधा अयोध्या बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा दिलाने जा रहे थे। प्रातः लगभग 6:40 बजे हाईवे पर महूघाट तिराहे के पास ट्राला संख्या यूपी 53 ईटी 4141 ने मोटरसाइकिल में ठोकर मार दिया। मोटरसाइकिल ट्रेलर में फंस कर लगभग 100 मीटर तक की घिसटती हुई चली गई। ट्रेलर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। आसपास के लोग दौड़ कर वहां पहुंचे लेकिन तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी और उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेते हुए घायल को अस्पताल भिजवाया। इंद्रदेव की तहरीर पर पुलिस ने ट्रेलर चालक के विरुद्ध अपराध संख्या 174/2020 धारा 279, 337, 427, 304 ए आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.