

संदहा मजगवा गांव में दबंगों की करतूत से ग्रामीणों में रोष
अम्बेडकर नगरजिले August 8, 2020 Times Todays News 0

अनुज यादव
आलापुर अंबेडकरनगर– दबंगों की करतूत से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद हो गई और परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गया है।संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी के यहां शिकायत करने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।मामला जिले के आलापुर थाना अंतर्गत संदहा मजगवा गांव का है।जहां गांव के बाहरी छोर पर स्थित तालाब की देखरेख करने वाले दबंगों की मनमानी से ग्रामीण परेशान है।गांव निवासी राकेश कुमार,जुनाब अली,घर भरन,रमेश,महेश,मनीष सहित अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के बाहर स्थित तालाब की देखभाल करने वाले दबंग शाहिद सुफियान रिजवान सहित कई अन्य लोग नहर से तालाब में पानी भर दिए हैं जिससे सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद हो गई है। विरोध करने पर दबंगों द्वारा मारपीट व महिलाओं के साथ अभद्रता भी की जाती है लेकिन शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि हल्का पुलिसकर्मी ग्रामीणों के साथ मारपीट करते हैं।बताया जाता है कि तालाब की भूमि के अतिरिक्त भी दबंग खेतों में पानी भरकर मछली पालन किए हैं जिससे काश्तकारों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।स्थानीय ग्रामीणों ने मामले में त्वरित कार्रवाई कराए जाने की मांग करते हुए फसलों का उचित मुआवजा दिए जाने की मांग किया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.