

श्रद्धा पूर्वक मनायी गयी विद्यालय संस्थापक की पुण्य तिथि
जिलेबस्ती August 8, 2020 Times Todays News 0

अनिल कुमार पांडे
हर्रैया (बस्ती)।किसान लघु माध्यमिक विद्यालय बेलाडे शुक्ल के संस्थापक/प्रबन्धक स्व रामअभिलाष पांडेय की नौवीं पुण्य तिथि श्रद्धा पूर्वक मनायी गयी। कार्यक्रम में मौजूद लोगो ने स्व पांडेय के चित्र पर पुष्प चढाकर श्रद्धाजंलि अर्पित किया।
विद्यालय के प्रबन्धक/क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश पांडेय ने कहा कि समाज में बहुत से लोग आते है और चले जाते है लेकिन कोई नही जानता, याद वही लोग किये जाते है जो समाज के लिए कुछ करते है। पिछड. क्षेत्र में विद्यालय खोलकर स्व पांडेय ने एक पुनीत कार्य किया था जिसका गुणगान शब्दो में कर पाना सम्भव नही है। इससे पूर्व उन्होंने स्व पांडेय के चित्र पर पुष्प अर्पण एंव दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात विद्यालय के कर्मचारियों व गणमान्य लोगो ने स्व पांडेय को श्रद्धाजंलि अर्पित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ओमप्रकाश द्विवेदी, देवेन्द्र शुक्ल, विशाल वर्मा, कामिनी शुक्ला, घनश्याम मौर्य, मंजिला गुप्ता, अंजू शर्मा, महादेव यादव, पूर्व प्रधान रामलौट शुक्ल, बृज किशोर शुक्ल, पंडित केशव प्रसाद पांडेय, हर्षित पांडेय, मोहित पांडेय, अनीश, रुद्रनाथ शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.