


अनिल कुमार पांडेय

हर्रैया(बस्ती)। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के हाथरस स्थानांतरण पर तहसील भवन में आयोजित समारोह में राजस्व विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्मृति चिन्ह आदि देकर भावभीनी विदाई दिया गया। स्वागत से अभिभूत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सभी लोगों का आभार ज्ञापित करते हुए हर्रैया तहसील तथा अधिकारियों कर्मचारियों एवं आम जनमानस के सहयोग की प्रशंसा किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार शुक्ल ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि किसी भी काम को करने के लिए सभी लोगों को अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। यही काम हरैया तहसील के कर्मचारियों के साथ किया गया है। लोगो को अपने कर्तव्यों का एहसास हुआ तो गरीबों को स्वत: न्याय मिलने लगा। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या को निस्तारित करने के लिए उसके जड़ को पकड़ना आवश्यक है। यदि सही कारण पता चल जाए तो आसानी से न्याय किया जा सकता है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक माले में पिरो कर उनसे काम लिया गया तो एक कीर्तिमान स्थापित हुआ। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में कार्य करने के बाद जब सरकारी सेवा का अवसर मिला तो सूबे की सबसे बड़ी तहसील हर्रैया में काम करने का मौका मिला जहां से तमाम अनुभव प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि हमें सबसे निचली ईकाई को मजबूत करना होगा तभी पीड़ित को न्याय मिल पाएगा। इससे पूर्व राजस्व कर्मियों के अलावा अन्य तमाम विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को गदा, स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह ने कहा कि फल लगने पर वृक्ष झुक जाता है ऐसा सुना था लेकिन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के साथ काम करने पर इसका साक्षात्कार भी हुआ। उन्होंने कहा कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के कार्य करने की शैली हम सबके के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने जिस प्रकार तहसील के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अंदर इच्छाशक्ति जगाई है। उससे निश्चित रूप से एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। नवागत उपजिलाधिकारी आनंद श्रीनेत ने कहा कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जो आदर्श स्थापित किया है उसे बनाए रखने का सदैव प्रयास करूंगा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी, प्रशिक्षु एसडीएम अनुपम कुमार मिश्र, विनय सिंह, तहसीलदार चंद्रभूषण प्रताप, नायब तहसीलदार निखिलेश कुमार चौधरी, भानपुर के तहसीलदार केसरी नंदन तिवारी, पैकोलिया के थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र, खंड विकास अधिकारी हर्रैया उमाशंकर सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया के अधीक्षक डॉ आर के सिंह, विक्रमजोत के डॉक्टर आसिफ फारुकी, भानपुर के डॉक्टर विश्वास, परशुरामपुर के डॉक्टर भास्कर यादव, एसएमआई हर्रैया बाल्मीकि सिंह, लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष रामसुमेर, राजस्व निरीक्षक राम सागर यादव आदि ने भी विचार व्यक्त किया। इस मौके पर थानाध्यक्ष हर्रैया सर्वेश राय, थानाध्यक्ष परशुरामपुर अशोक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष छावनी सौदागर राय, लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष ललित कुमार यादव, अनिल पांडेय दीपक शुक्ल, पुनीत पांडेय सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में लेखपाल संघ द्वारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से तहसील परिसर में वृक्षारोपण करवाया गया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.