

साईं दाता आश्रम पर हुआ पौधारोपण
अयोध्याजिले August 8, 2020 Times Todays News 0


मिल्कीपुर
एनवायर्नमेंट सेवा संस्थान परसपुर सुथरा द्वारा चलाई जा रही मुहिम, वृक्ष लगा हर इंसान, पैदा हो जब घर संतान,, के तहत ग्रामसभा परसपुर सुथरा स्थित सांई दाता के आश्रम पर 12 लोगों ने अपने अपने बच्चों के नाम पर एक एक पौधा रोपित किया,और बड़े होने तक उसकी देखरेख करने का भी संकल्प लिया। रोपित पौध मे आँवला के पांच अमरूद के पांच करौंदा के दो पौध शामिल है, कार्यक्रम मे एनवायर्नमेन्ट सेवा संस्थान के सदस्य शुभम तिवारी, विशाल कौसल, आदित्य प्रताप सिंह, करन सिंह,मंगल सिंह,रवि सिंह, अनिल सांहू,विपिन सांहू,राहुल ओझा, रोहित,सतेन्द्र सांहू ,नरेश सांहू,राज,श्रवण कनौजिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.