

अयोध्या हजरत बड़ी बी शाह का उर्स मुबारक
अयोध्याजिले August 8, 2020 Times Todays News 0


जाहिद खान वारसी बाबा
फैजाबाद मुस्लिम यतीम खाना स्थित हजरत सलीमुननिशा साहिबा (हजरत बड़ी बुआ साहिबा )जो एक बहुत ही पाय की बुजुर्ग हैं और आप ख्वाजा नसीरुद्दीन चिराग देहलवी रहमतुल्लाह आले जिन का मजार शरीफ दिल्ली में है उनकी आप बहन है आपके मानने वाले अकीदत मंद फैजाबाद सहित पूरे मुल्क में है आपका सालाना उर्स व कुल शरीफ ईद-उल- अजहा की दूसरी जुम्मे रात को बाबा कयूम खिड़की वाली बैग व डॉक्टर मेराज बकई निवासी हस्नु कटरा फैजाबाद द्वारा उनके आस्ताने पर बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और एक बहुत ही भव्य भंडारा किया जाता रहा है जिसमें उनके सहयोगी यों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है परंतु इस साल कोविड-19 को देखते हुए सीमित लोगों ने ही समय लगभग 12:00 बजे दोपहर आप के आस्ताने पर चादर पोशी कुल शरीफ व सलातो सलाम आदि पढ़ कर आपका का उर्स मुबारक परंपरागत मनाया और मुल्क की सलामती व मुल्क में फैली बीमारियों के खात्मे के लिए दुआ की गई आयोजन में मुख्य रुप से जाबिर अली ,मोहम्मद अशफाक सुभाष नगर ,मोहम्मद सईद ,मोहम्मद अयूब ,मुमताज अली शाह ,बाबा दानिश ,बाबा माजिद खान, व समाजसेवी श्री मोहम्मद असलम आदि मौजूद रहे
यहां यह भी बताना अति आवश्यक है कि ऐसे धार्मिक आयोजनों उर्स आदि में कौम के सरपरस्त व इल्म के भंडार श्री श्री मुफ्ती मोइनुद्दीन अशर्फी , श्रीु मुफ्ती रिफ्यूज जमा, (श्री मुफ्ती समसुल कमर कादरी फयजी बाहर शाह फैजाबाद )व मरकाजी जामा मस्जिद टाट शाह के नायब इमाम मौलाना फैसल,( बाबा जुनेद कादरी बाबा वेश रजा खादिम शाह इब्राहिम शाह अयोध्या )मौलाना इस्लाम, मौलाना गुलाम अली ,मौलाना मारूफ ,मौलाना इजहार ,मौलाना अनवार नईमी व श्री कारी मोहम्मद ताहिर जामा मस्जिद सहादतगंज सहित शहर के अलीमो की दुआएं हमेशा बनी रहती है जिस पर हम उनके शुक्रगुजार हैं
No comments so far.
Be first to leave comment below.