


डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
एनडीआरएफ टीम कमांडर रोहित कुमार, एस डी एम खड्डा कोमल यादव तथा सिंचाई विभाग के इन्जीनियर सभी ने मिलकर तहसील के महादेवा गांव के पास गन्डक नदी के द्वारा हो रहे कटाव क्षेत्र का दोरा किया। पिछले कुछ दिनों से नदी के जल स्तर मे काफी कमी आयी है । जिसके चलते अभी नदी ने कटान शुरू कर दिया है । टीम ने बाढ़ प्रभावित गांवों महादेवा गंडक नदी तटबंध का दौरा किया और कटाव को नियंत्रित करने की योजना पर चर्चा की। कटाव को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन तथा सिंचाई विभाग द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। बांस की बल्लिया गाडकर मिट्टी के बोरे व नेट भी लगाया जा रहा है ।
स्थानीय लोगों के साथ चर्चा की तथा बच्चों को नदी की तरफ न भेजने का निर्देश दिया । उन्हें घर मे उपलब्ध होने वाले सामान से फ्लोटिंग डिवाइस तैयार करना सिखाया । और व्यक्तिगत स्वच्छ / सफाई रखने के लिए जागरूक किया । एन डी आर एफ की टीम ने जरूरतमंद लोगों को दवाइयां भी बांटी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.