

आक्रोशित किसानों ने छुट्टा मवेशियों को पेड़ में बांधा
अयोध्याजिलेराज्य August 7, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या। रुदौली ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत तालगांव मुख्य गाव में आक्रोशित दर्जनों किसानों ने लाठी डंडे व रस्सी से लैस होकर आनन- फानन मे फसलों को चट रहे दो दर्जन से अधिक छुट्टा मवेशियों सांडों को घेरकर उन्हें पकड़ लिया।और रस्सी के सहारे उन्हें पेड़ में बांध दिया।और मामले की सूचना खंड विकास अधिकारी को देकर उन्हें गोशाला में छोड़वाने की मांग किसानो द्वरा की।गांव के किसान कल्लू तिवारी व नीरज तिवारी कहते हैं।गुरुवार को दर्जनों की संख्या में छुट्टा मवेशी धान की फसल को चर रहे थे।कुछ किसानों ने उन्हें भगाने की कोशिश की तो वह उनपर हमलावर हो गए।यह जानकारी जब गांव के अन्य किसानों को हुई तो वह डंडा लाठी लेकर इकठ्ठा हो गए।और सांडों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया और रस्सी से उन्हें पेड़ में बांध दिया।किसान पुष्कर तिवारी व त्रिलोचन दुबे ने बताया कि किसानों ने काफी मेहनत व घर की जमापूंजी खर्च कर धान के पौध की रोपाई की जिसे अब छुट्टा सांड़ अपना निवाला बना रहे हैं।किसान राहुल तिवारी व कल्लू पासी ने कहा कि गोशाला बनने के बाद भी स्थानीय अधिकारी इन छुट्टा मवेशियों को गोशाला में नहीं छोड़वाते। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है।आसपास की गोशाला में इन्हे लेे जाने पर गोशाला संचालक व प्रधान इन छुट्टा मवेशियों को गोशाला में रखने से इंकार कर देते हैं।किसानों ने स्थानीय प्रशासन से इन छुट्टा मवेशियों को तत्काल समीपव्रती गोशाला भेजवाए जाने की मांग की है। जिससे किसानों को राहत मिल सके।उपजिलाधिकारी रुदौली विपिन सिंह ने बताया कि बी डी ओ से बात कर मवेशियों को गोशाला में छोड़वाया जायेगा।
No comments so far.
Be first to leave comment below.