

14 अगस्त तक नहीं बनेंगे लर्निंग डीएल
जिलेराज्यलखनऊ August 6, 2020 Times Todays News 0

प्रदेश भर में गुरुवार से 14 अगस्त तक लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनेंगे। इस दौरान लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के जिन आवेदकों को टाइम स्लॉट मिला था वह निरस्त कर दिया गया है। इन आवेदकों को अब नए सिरे से टाइम स्लॉट जारी किया जाएगा, जिसका मैसेज उनके मोबाइल पर भेजा जाएगा।लखनऊ आरटीओ कार्यालय की सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अंकिता शुक्ला ने बताया कि गुरुवार से लखनऊ सहित प्रदेश भर में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनने की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। परिवहन विभाग ने कोरोना मरीजों के बढ़ने के कारण सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।
जिन आवेदकों को 6 से 14 अगस्त तक लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का टाइम स्लॉट देकर उनको डीएल बनाने की प्रक्रिया पूरी कराने का समय दिया गया था उनकों अगला टाइम स्लॉट सितंबर के दूसरे हफ्ते में दिया जाएगा। ऐसे सभी आवेदकों के मोबाइल पर टाइम स्लॉट के तारीख की सूचना का मैसेज पहुंच जाएगा।
No comments so far.
Be first to leave comment below.