

शैक्षिक गतिविधियों पर कुलपति ने किया आनलाइन संवाद
अयोध्याजिलेराज्य August 6, 2020 Times Todays News 0

योध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने आज 06 अगस्तए 2020 को कौटिल्य प्रशासनिक भवन से विश्वविद्यालय के अधिकारियों संकायाध्यक्षों विभागाध्यक्षों समन्वयकों एवं शिक्षकों के साथ आनलाइन संवाद किया। इस अवसर कुलपति प्रो0 सिंह ने विश्वविद्यालय में नये सत्र से प्रवेश प्रक्रियाए परीक्षाए विभागों में कक्षाओं का संचालन शोध गतिविधियों जैसे प्रमुख विन्दुओं पर संबंधित संकायाध्यक्षों विभागाध्यक्षों एवं समन्वयकों से विन्दुवार चर्चा की। कुलपति ने कोविड.19 महामारी के दृष्टिगत शिक्षण कार्य संचालन के लिए विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया। शिक्षा व्यवस्था पर पड़ रहे प्रभावों के निराकरण के लिए ई.कंटेंट आनलाइन क्लासेज के माध्यम से शैक्षिक गतिविधियों को जारी रखने के लिए निर्देश दिये। विश्वविद्यालय प्रशासन शासन के आदेश के अनुरूप उसका पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। कुलपति ने नये सत्र में प्रवेश सम्बन्धित प्रगति के लिए पंजीकृत छात्रों की संख्या विभागवार प्रस्तुत करने को कहा और कोविड.19 के संक्रमण को देखते हुए प्रवेश की पंजीयन तिथि 20 अगस्त 2020 तक विस्तारित करने आदेश प्रदान किया। प्रो0 सिंह ने विश्वविद्यालय को गुणवत्तापरक शोध के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया। परीक्षा के सम्बन्ध में कुलसचिव उमानाथ ने बताया कि विश्वविद्यालय परीक्षाओं के संदर्भ में शासन के द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करते हुए तैयारी चल रही है। शीघ्र ही कुलपति महोदय के निर्देश के अनुपालन में निर्णय लिया जायेगा। इस अवसर पर कुलसचिव उमानाथए उपकुलसचिव विनय कुमार सिंहए प्रो0 एसएन शुक्ल मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह प्रो0 आर के तिवारी प्रो0 एनके तिवारी प्रो0 जसवंत सिंह प्रो0 एसएस मिश्र प्रो0 चयन मिश्र प्रो0 राजीव गौड़ प्रो0 के0के वर्मा प्रो0 फारूख जमाल प्रो0 नीलम पाठक प्रो0 अशोक शुक्ल डाॅ0 नीता सिंह डाॅ0 अशोक राय प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ल डाॅ0 विनोद चैधरी प्रो0 शैलेन्द्र कुमार डाॅ0 अनिल यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहें।
No comments so far.
Be first to leave comment below.