राम मंदिर भूमि पूजन एवं शिलान्यास  की खुशी का इजहार राम मंदिर भूमि पूजन एवं शिलान्यास  की खुशी का इजहार
   दिनेश कुमार वैश्य बाबा बाजार मोबाइल अयोध्या/ क्षेत्र के बाबा बाजार प्रमुख गांव   क्रमशः शेरपुर ,रतनपुर उमापुर अमलडीहा, हंसराज पुर, रामपुर गोदारा ,रामपुर... राम मंदिर भूमि पूजन एवं शिलान्यास  की खुशी का इजहार

   दिनेश कुमार वैश्य

बाबा बाजार मोबाइल अयोध्या/ क्षेत्र के बाबा बाजार प्रमुख गांव   क्रमशः शेरपुर ,रतनपुर उमापुर अमलडीहा, हंसराज पुर, रामपुर गोदारा ,रामपुर जनक, सुनवा बिहारा, कसारी  बहु बरा चौराहा सैदपुर, तालगांव बदलापुर गणेशपुर तिवारी पुरवा, नवरा बाजार आदि प्रमुख गांव चौराहा पर शाम होते ही  लोगों ने अपने अपने घरों  व  सहन दरवाजे प्रर को  कैंडल मोमबत्तियां लगाकर दीपक को सजा कर एव इलेक्ट्रॉनिक की  झिलमिल झालरों से सजा कर  राम मंदिर भूमि पूजन एवं शिलान्यास  की खुशी का इजहार किया गया पिछले 5 शताब्दियों से जिस घड़ी का लोग इंतजार कर रहे थे मन में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण की आस लगाए हुए थे आज वह घड़ी शिलान्यास के बाद पूर्ण हुई जिससे लोगों में अपार हर्ष व्याप्त हैलोगों द्वारा इस शुभ  अवसर और हर्ष की घड़ी को अलग अलग तरीके से इजहार किया गया कहीं-कहीं गोले  पटाखे छोड़कर मिठाइयां बांटकर खुशी व्यक्त की गई तो कहीं राम सीता की झांकी डीजे के साथ निकाल कर खुशी का इजहार किया गया तथा कई जगहों पर रामचरितमानस पुराण से सुंदरकांड पाठ का अनुष्ठान कर खुशी जाहिर की गई इसी क्रम में आज शाम के समय  बाबा बाजार चौराहा के निवासियों  व दुकानदारों द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी महाराज व जगत जननी मां भगवती सीता माता की झांकी निकाल कर पूरे चौराहे पर डीजे और बैंड बाजे के साथ घुमाई गई जिसमें लोगों द्वारा जय श्री राम महाबली  हनुमान जी के सिवाअन्य  देवी देवताओं के नामों को लेकर जयकारा लगाया जा रहा था विभिन्न देवी-देवताओं के जय कारो के उद्घोष से संपूर्ण वातावरण भक्तमय  नजर आ रहा था मां जानकी और भगवान श्री राम की झांकी के शोभायात्रा में प्रमुख रूप से सुनील कुमार तिवारी रामराज वैश्या रवि कुमार वैश्य सोनू गुप्ता मोनू गुप्ता शिव कपूर कौशल संदीप कुमार कौशल अखिलेश कुमार कौशल राम अचल गुप्ता हर्ष कुमार वैश्य राहुल मौर्य चंदन पांडे दिनेश कुमार पांडे हिमांशु महावीर कौशल आज तमाम लोग शामिल रहे
           

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *