अयोध्या से होकर गुजरने वाली तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों का रूट ही बदल दिया अयोध्या से होकर गुजरने वाली तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों का रूट ही बदल दिया
त्रिजुगी नारायण तिवारी अयोध्या 6 अगस्त 2020। अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के भूमि पूजन के साथ ही राम नगरी को वैश्विक... अयोध्या से होकर गुजरने वाली तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों का रूट ही बदल दिया

त्रिजुगी नारायण तिवारी

अयोध्या 6 अगस्त 2020। अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के भूमि पूजन के साथ ही राम नगरी को वैश्विक मानचित्र पर दर्शाने की एक ओर तो केंद्र सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता जताई है लेकिन दूसरी ओर अयोध्या को मिल रही सुविधाओं में ही कटौती करके स्थानीय लोगों के लिए परेशानियां बढ़ाई जा रही है । कहाँ बात तो हुई थी कि अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस किया जाएगा। 5 अगस्त को शिला पूजन कार्यक्रम में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने खुद इस बात की घोषणा की थी कि अयोध्या को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सुविधाएं प्रदान की जाएंगी लेकिन दूसरी ओर कुछ ऐसी व्यवस्थाएं भी देखी जा रही हैं जो अयोध्या वासियों के लिए परेशानी का सबब बनने जा रही है ।ताजा घटनाक्रम में रेलवे ने अयोध्या से होकर गुजरने वाली तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों का रूट ही बदल दिया है अब ये ट्रेनें अयोध्या से इतर अन्य स्टेशनों से होती हुई  अपने गंतव्य तक पहुंचेंगी। ऐसे में अब या तो अयोध्या वासियों को इन ट्रेनों से यात्रा करने के लिए रायबरेली जाना होगा या फिर राजधानी की ओर रुख करना होगा। जानकारी के अनुसार हावड़ा से चलकर देहरादून तक जाने वाली दून एक्सप्रेस ,किसान एक्सप्रेस, कामाख्या गांधीधाम एक्सप्रेस का रूट बदल दिया गया है। अब यह ट्रेनें अयोध्या से होकर नहीं गुजरेगी।
 रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने धनबाद से फिरोजपुर के बीच चलने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस (लुधियाना एक्सप्रेस) का रूट बदलने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन अब वाया अयोध्या के बजाय वाराणसी से लखनऊ के बीच रायबरेली होकर चलेगी। इसके साथ ही हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस का रूट भी बदल दिया गया है। यह ट्रेन भी अयोध्या के बजाय रायबरेली होकर चलेगी। इसके साथ ही  राम नगरी को कामाख्या  धाम से जोड़ने वाली कामाख्या गांधीधाम एक्सप्रेस भी अब अयोध्या नहीं आएगी बल्कि वाया रायबरेली होती हुई  अपने गंतव्य की ओर आगे जाएगी। दून एक्सप्रेस और किसान एक्सप्रेस ये दोनों ट्रेनें धनबाद से अयोध्या के लिए सीधी रेल सेवा मुहैया कराती थी। अब धनबाद के रेल यात्रियों को अयोध्या जाने के लिए वाराणसी के बाद दूसरी ट्रेन पकड़नी पड़ेगी जबकि हफ्ते में 1 दिन अयोध्या होकर चलने वाली  कामाख्या गांधीधाम एक्सप्रेस भी अब अयोध्या से होकर नहीं गुजरेगी ,ऐसे में अयोध्या वासियों  के लिए  कामाख्या धाम  तक पहुंचने के लिए चलाई गई झ्स ट्रेन  का रूट बदलने से  राम नगरी वासियों में मायूसी है।प्रभु राम की नगरी अयोध्या में भूमिपूजन के साथ ही पूरा देश उत्साह से सराबोर है। इस बीच रेलवे अयोध्या से होकर जाने वाली तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों का रूट बदल दिया है। धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली लुधियाना एक्सप्रेस (गंगा सतलज) व हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस अयोध्या नहीं जाएंगी। 13307/08 धनबाद से फिरोजपुर व 13009/10 हावड़ा से देहरादून जानेवाली दून एक्सप्रेस अब वाराणसी के बाद प्रतापगढ़ व रायबरेली होकर चलेंगी। दोनों ट्रेनें वाराणसी, जफराबाद, अयोध्या व फैजाबाद होकर चलती हैं, अब इनका मार्ग बदल जाएगा तो वही कामाख्या गांधीधाम एक्सप्रेस  15667/08 जो हफ्ते में एक दिन अयोध्या होकर गुजरती थी अब उसका रास्ता भी बदल दिया गया है। रेलवे ने अपनी वेबसाइट पर इससे जुड़ी सूचना जारी कर दी है। नया टाइम टेबल लागू होने के बाद यह बदलाव प्रभावी हो जाएगा।  इन ट्रेनों को लेकर हुए बदलाव की अयोध्या के स्टेशन अधीक्षक महेंद्र नाथ मिश्र ने भी पुष्टि की है।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *