

समाजवाद के पुरोधा थे जनेश्वर मिश्र: लीलावती
अयोध्याजिले August 5, 2020 Times Todays 0


अयोध्या 5 अगस्त -समाजवादी पार्टी विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा ने हनुमत नगर जनौरा निज निवास पर समाजवादी चिंतक छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्रा जी के जन्मदिवस पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया गया। श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि शोषित ,पीड़ित, गरीबों ,मजदूरों ,महिलाओं ,और अल्पसंख्यकों, की हमेशा मदद के लिए तैयार रहते थे वह शोषित वंचितों के हीरो एवं समाजवाद के पुरोधा थे पार्टी के जन्मदाता एवं संरक्षक तथा समाजवाद को उच्च शिखर पर पहुंचाने वाले माननीय मुलायम सिंह यादव जी के विचारों को आदर पूर्वक छोटे लोहिया मानते थे। वह बलिया जिला के गांव शुभ नथही में पैदा होकर समाजवादी आंदोलन और छोटे लोहिया के नाम से विख्यात हुए वह जीवन परियंत्र शोषित पीड़ित गरीबों मजनू में महिलाओं और अल्पसंख्यकों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे श्रीमती कुशवाहा ने जोर देकर कहा दृढ़ इच्छा मानवता और व्यक्तित्व के धनी छोटे लोहिया ने स्वर्गीय बी पी सिंह को हराया लेकिन बाद में बी पी सिंह मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक बने श्रीमती कुशवाहा ने आगे कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी ने अपने सरकार में गांव की गरीब बस्तियों को जनेश्वर मिश्रा सड़क दे करके सम्मान बढ़ाया लोकतंत्र के सच्चे पर हारी मानवता के पुजारी
स्वर्गीय जनेश्वर मिश्रा जी आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया । सपा के वरिष्ठ नेता भीमल कुशवाहा ने कहा समाजवाद और लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी के रूप में देश के कोने के लोग मानते हैं उन्होंने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया और छोटे लोहिया के विचारों को आज की पीढ़ी को पढ़ना चाहिए और अपने जीवन में अपनाना भी चाहिए । गोष्ठी में हरीनाथ यादव विनोद यादव आस्था सिंह कुशवाहा एडवोकेट अलका कुशवाहा ज्योति श्रीवास्तव बुद्धि राम यादव दुर्गा गुप्ता आशीष गुप्ता पवन तिवारी आदि लोगों ने उनके विचारों को अपनाने का संकल्प लिया ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.