

याचना
अयोध्याजिलेराज्यसाहित्य जगत August 5, 2020 Times Todays News 0

डाॅ0 मनीराम वर्मा
मिथ्या-परुष-प्रचण्ड-प्रवंचना
करती है आतंकी रचना
यह अदृश्य-अगोचर शासन
विषधर-शर-संधानक दुर्जन
खोंटी नियत से करे प्रहार
विनती सुन लो हे करतार
सेना की अब शक्ति बढ़ाओ
टैंक-मिसाइल में वस जाओ
तेरा ही है घट-घट वास
सबको इसका हो विश्वास
हित-अनहित सब तेरे सम्मुख
कुछ न छिपा तुमसे सरकार
बेमानी-व्यभिचार-भ्रष्टता, का
मानव-उर से कर संहार
जग का भावी शोक मिटा दो
प्रमुदित हो फिर से संसार।।
No comments so far.
Be first to leave comment below.