

सीता माता के प्रिय नगर ‘शाहगंज’ को 10 हजार दीपों से रोशन करने की तैयारी
अयोध्याअयोध्या राम कीजिलेजौनपुर August 5, 2020 Times Todays News 0

डॉ. अनुराग तिवारी
शाहगंज , जौनपुर

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर प्रधानमंत्री मा. नरेन्द्र मोदी जी द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण की आधारशिला रखे जाने के अवसर पर माता सीता का प्रिय शाहगंज नगर 10 हजार से अधिक दीपों से जगमग होगा । जिसकी तैयारियां जोरों पर है ,हर तरफ भव्य सजावट की जा रही है । सभी प्रमुख मंदिरों को सजाया जा रहा है ।
ऐसी मान्यता है कि जौनपुर जिले का शाहगंज नगर माता सीता को अतिप्रिय रहा । प्रभु श्रीराम चन्द्र जी जब लंका पर विजय प्राप्त कर अयोध्या लौट रहे थे तो राज्याभिषेक से पूर्व सीता माता अपनी सखियों के साथ चूड़ी की खरीदारी करने शाहगंज में आयी थी , इसी को लेकर शाहगंज में प्रत्येक वर्ष ‘सीता चूड़ी मेले ‘ का आयोजन किया जाता है । जहां पर दूर-दराज के साथ ही पूर्वांचल के कई जनपदों के दुकानदार आकर चूड़ी की दुकान लगाते हैं और महिलाएं पूरे उत्साह के साथ खरीद दारी करती हैं तथा इसको शुभ मानती हैं । ऐसे में वर्षों से प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में वनने वाले श्रीराम मन्दिर की भूमि पूजन को लेकर शाहगंज वासी काफी उत्साहित हैं ।
नगरपालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल व उनके पति प्रदीप जायसवाल तथा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल के साथ ही नगर के अन्य लोगों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है । नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष की पत्नी माधुरी जायसवाल दर्शाया पम्मलेट बांटकर आह्वान किया जा रहा कि सभी लोग 5-अगस्त के इस ऐतिहासिक पल को महोत्सव के रूप में मनायें । दिन में भूमि पूजन के समय 11 से 12 बजे तक अपने घरों में अराध्य देव भगवान श्रीराम का भजन-कीर्तन करें इसके बाद शाम को घर की छतों व दरवाजों पर दीपक जलायें ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.