

जनपद न्यायालय अब10 अगस्त को खुलेगा
जिलेबस्ती August 4, 2020 Times Todays News 0

एस एन दुबे
बस्ती
माननीय जनपद न्यायधीश महोदय के निर्देश पर विनय जायसवाल सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जनपदवासियों को सूचना दी है कि जनपद न्यायालय 4 अगस्त 2020 की जगह अब न्यायालय खुलेगा 10 अगस्त 2020 को और साथ ही बताया कि वर्च्युअल न्यायिक प्रक्रिया चलती रहेगी।अब 7 अगस्त तक बंद रहेगा बस्ती न्यायालय। 8 शनिवार होने के कारण और 9 रविवार होने के कारण अब सीधे न्यायालय10 अगस्त 2020 सोमवार से खुलेगा ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.