विधायक  के आह्वान पर गायत्री मंदिर ‘कूड़ी’ बेरासपुर पर भव्य दीपोत्सव आज विधायक  के आह्वान पर गायत्री मंदिर ‘कूड़ी’ बेरासपुर पर भव्य दीपोत्सव आज
अयोध्या 5 अगस्त को देश के मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मन्दिर निर्माण  के लिए भूमि... विधायक  के आह्वान पर गायत्री मंदिर ‘कूड़ी’ बेरासपुर पर भव्य दीपोत्सव आज

अयोध्या

5 अगस्त को देश के मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मन्दिर निर्माण  के लिए भूमि पूजन कर मन्दिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे । अयोध्या जनपद एवं पूरे देश में हर्ष-उल्लास का वातावरण है । मन्दिर निर्माण की खुशी में गोशाईगंज के विधायक  खब्बू तिवारी  ने अपनी विधानसभा के सभी धार्मिक स्थलों को सजाकर दीपों से जगमग कर दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया है तथा सभी बाजारों एवं ग्रामसभाओं में भी प्रभु श्रीराम का भगवा झण्डा लगाकर एवं घर-घर दीपक से रोशन करने का निवेदन अपने भाइयों, मित्रों, शुभचिंतकों, पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं से किया है । इसका असर भी दिखने रहा है , सभी बाजारें एवं ग्राम सभाएं भगवा रंग के प्रभु राम के झण्डों से पटी नजर आ रहीं हैं ।गोशाईगंज विधानसभा में प्रभु श्रीराम से जुड़े कई स्थल हैं। महबूबगंज बाजार के पास शेरवा घाट पर ‘महर्षि श्रृंगि ॠषि ‘का आश्रम हैं वहां विशेष साज-सजावट की गयी है । पौसरा में ॠषि पराशर का आश्रम  आदि हैं । क्षेत्र की बाजारों बाकरगंज , मया ,महबूबगंज एवं प्रमुख बाजार गोशाईगंज में भगवा ध्वज लगाये  हैं । गोशाईगंज बाजार के सभी मंदिरों को सजाया गया है । 

इसी क्रम में विकासखण्ड मया बाजार से पहली बार जिलापंचायत सदस्य रहते हुए अपने खास लगाव व दिल में बसने वाली ग्रामसभा बेरासपुर के कूड़ी में आज से 25 साल पहले गायत्री प्रज्ञापीठ पर ‘ मंदिर की मूर्ति ‘की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए थे। उन्होंने उस समय को याद करते हुए अपनें शुभचिंतकों गायत्री मंदिर की विशेष रुप से साथ सजावट कर गायत्री मंदिर पर भव्य दीपोत्सव कर पूरे परिसर को दीपों से जगमग करने का निर्देश दिया है । उनके निर्देशों के अनुपालन में आज वहां पर दिव्य-भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया है । पूरे क्षेत्र में भक्ति मय वातावरण एवं काफी उत्साह है ।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *