


बाराबंकी। रामनगरी अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी के 5 अगस्त के श्री राम मंदिर भूमि पूजन के कार्यक्रम को लेकर अयोध्या जाने वाले मार्गों का रूट डायवर्जन सोमवार आधी रात से लागू कर दिया गया। पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री राम मंदिर का शिलान्यास करने अयोध्या आएंगे। इसे लेकर रविवार को एसपी डा. अरविंद चतुर्वेदी ने 4 अगस्त की रात 12 बजे से रूट डायवर्जन लागू करने की बात कही थी।जिसमे समस्त वाहनों को अयोध्या हाईवे पर चौपुला के पास से डायवर्ट कर दिया जाएगा। वाहन बहराइच, गोण्डा होते हुए आगे का सफर तय करेंगे। उधर, सफदरगंज चौराहे से बदोसराय होते हुए भी वाहन भेजे जाएंगे। एसपी ने बताया कि सिर्फ उन छोटे वाहनों जिनके नंबर यूपी 42 वाले होंगे। इसी प्रकार दूसरे वाहनों से जाने वाले जिन लोगों के पास अयोध्या निवासी होने की आईडी होगी। वहीं सरकारी वाहनों के अलावा कार्यक्रम में शामिल होने वाले की इजाजत दी जाएगी। अयोध्या में कार्यक्रम को लेकर बाराबंकी शहर में सतर्कता बरती गई। यहां से गुजरने वाले वाहनों को चेकिंग कर छानबीन करती की गई।
No comments so far.
Be first to leave comment below.