

नकदी व जेवर पर किया हाथ साफ
अयोध्याजिलेराज्य August 3, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या
मवई थाना क्षेत्र के ग्राम संडवा में बीती रात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए घर ने घुस कर कमरे के अंदर रखी सन्दूकों का ताला तोड़ कर सोने चांदी के जेवरातो के साथ लगभग एक लाख पचासी हजार रुपयो की नकदी उठा ले गये।भुक्त भोगी सादिक अली ने बताया कि रात को खाना खाकर मकान के बाहर बने बरामदे में सो गये आज जब प्रातः नमाज पढ़ने के लिये उठ कर दरवाजा खोल कर अंदर गये तो देखा बरामदे में रखी बड़ी संदूक का ताला टूटा था कमरे में जा कर देखा तो वहां भी रखी सन्दूकों का ताला टूटा था
और गृहस्ती का अन्य सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था।सादिक अली ने बताया कि मेरी पत्नी तथा तीन बहुओं के सोने चांदी के जेवर तथा मेरे दो लडकों द्वारा मकान की मरम्मत कराने के लिये भेजा गया एक लाख पचासी हजार भी उसी सन्दूक में रखा था उसको भी चोरों द्वारा उठा ले जाया गया। सादिक अली ने मवई थाना पहुंच कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.