

131 दिन बाद लौटी रौनक
जिलेराज्य August 3, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/
गत 25 मार्च 2020 से कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा बड़ी सूझबूझ के बाद lock-down प्रथम चरण का आगाज हुआ था तब से लेकर अब तक लॉक डाउन एवं अनलाक डाउन का सिलसिला अनवरत चलता रहा है जिसमें कभी-कभी सरकार द्वारा कुछ रियायतें भी प्रदेश व देश की जनता के लिए बरती गई परंतु lock-down लगने के 131 दिन बाद आज पूरे क्षेत्र में मेले जैसा माहौल दिखाई दिया। जगह जगह चौराहों पर सजी राखियों एवं मिठाइयों की दुकानों तथा भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर काफी चहल-पहल दिखाई पड़ रहा है। क्षेत्र के बिगिनिया पुल चौराहा ,भक्त नगर चौराहा, मीर मऊ चौराहा,बाबा बाजार चौराहा, उमापुर ,अमिलिहा नेवरा बाजार, सैदपुर बाजार, सैदपुर चौराहा ,धर्म गंज चौराहा,मां कामाख्या भवानी धाम,आदि प्रमुख स्थानों तथा गांवों में जगह जगह सजी रन्ग बिरंगी राखी की दुकानें,मिठाइयों की दुकानें 4 महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद देखने में अजीब लग रहा है ।रंग-बिरंगे नए-नए परिधानों में भाई बहनो की भीड़ खुशनुमा अंदाज में नजर आ रहे थे। रक्षाबंधन के पावन पर्व के उपलक्ष में मिली छूट का लुफ्त उठाते हुए नन्हे मुन्ने बच्चों को खुशनुमा अंदाज में चौराहे,बाजारों में टहलते घूमते और मनोरंजन करते खुशियां मनाते हुए हुए देखा गया।चौकी प्रभारी बाजार द्रिवेश त्रिवेदी द्वारा अपनी टीम के साथ बाजार क्षेत्र के अमिलिहा,रीछघाटपुल,उमापुर, बाबा बाजार,मीरमऊ चौराहा, भक्तनगर आदि स्थानों पर भ्रमण करते देखा गया। इसी क्रम में चौकी प्रभारी सैदपुर मनोज प्रजापति को धरमगंज चौराहा,सैदपुर बाजार, सैदपुर चौराहा,कसारी,बहुआरा चौराहा तथा मां कामाख्या भवानी धाम मे शांति व्यवस्था बनाए रखने में तत्परता के साथ दिखाई दिए।
No comments so far.
Be first to leave comment below.