

जांच में दो लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
जिलेबस्ती August 2, 2020 Times Todays News 0


अनिल कुमार पांडेय
हर्रैया(बस्ती)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया की मेडिकल मोबाइल यूनिट टीम द्वारा रविवार को कस्बे में 77 लोगों का एंटीजन किट द्वारा जांच किया गया जिसमें दो लोग कोरोना पार्टी पाएंगे। स्वास्थ्य टीम ने दोनों को एल-1 अस्पताल परशुरामपुर तथा उनके परिजनों को क्वारन्टीन सेंटर भेज दिया। साथ ही प्रशिक्षु एसडीएम अधिशासी अधिकारी अनुपम कुमार मिश्रा के नेतृत्व में राजस्व एवं नगर पंचायत कर्मियों द्वारा कस्बे को सील कर दिया गया। मौके पर पुलिस तैनात है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया के अधीक्षक डॉ आर के सिंह ने बताया कि अस्पताल की मेडिकल मोबाइल यूनिट टीम द्वारा रविवार को कस्बे में लगभग 77 लोगों का एंटीजन किट द्वारा कोरोना जांच किया गया। जांच में नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार हनुमानगढ़ी नगर निवासी अरविंद कुमार पुत्र त्रिलोकी प्रसाद तथा वार्ड नंबर तीन कुंवर नगर निवासी कन्हैया यादव पुत्र दुर्योधन यादव की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोनों को एल-1 अस्पताल परशुरामपुर तथा उनके परिजनों को क्वारन्टीन सेंटर भानपुर भेज दिया गया। मौके पर पहुंचे प्रशिक्षित डीएम अधिशासी अधिकारी ने कस्बे को सील कराते पुरानी कचहरी से पुराने पुल तक सील कराते हुए लोगों को एतिहात बरतने का निर्देश दिया। मौके पर निगरानी के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि अन्य टीमें गांव में एंटीजन किट द्वारा जांच कर रही हैं।
No comments so far.
Be first to leave comment below.