

वैश्विक कल्याण और संक्रमण उन्मूलन हेतु महाविद्यालय में पूजन-हवन
अम्बेडकर नगरजिले August 2, 2020 Times Todays News 0


अनुज यादव
अम्बेडकरनगर।कोरोना संक्रमण से निरन्तर बन्द चल रहे शैक्षिक संस्थानों में पूर्ववत अध्ययन अध्यापन के निमित्त वैश्विक महामारी के उन्मूलन तथा प्रकोप शांति के लिए आज श्री लल्लन जी ब्रह्मचारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय,राजेसुल्तानपुर में वैदिक मंत्रोच्चार सहित विधिवत हवन-पूजन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुल्तानपुर के भी समस्त शिक्षकों एवम शिक्षणेत्तर कर्मियों ने बढ़चढ़कर सहभागिता की।
गौरतलब है कि जनपद के सुदूर पूर्वांचल में स्थित उक्त महाविद्यालय का नाम अवध विश्वबिद्यालय के नामचीन महाविद्यालयों में शुमार है। आज सम्पन्न हुए पूजन हवन कार्यक्रम में यजमान का दायित्व स्वयम प्रबन्धक इंजीनियर सुरेन्द्र नाथ सिंह ने निभाया।जबकि हवन कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ विजय प्रताप सिंह,प्रधानाचार्य कप्तान सिंह,माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदयराज मिश्र,समिति के अध्यक्ष ओमकार नाथ सिंह,पूर्व प्रधानाचार्य जय प्रकाश सिंह,शिक्षक राजेश मिश्र,अमरनाथ पांडेय,सिंह शिवा जी,डॉ सत्यवान प्रजापति सहित दोनों विद्यालयों की प्रबन्ध समितियों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।हवन के समापन पर प्रसाद वितरण करते हुए वैश्विक कल्याण हेतु स्तुतिवाचन भी किया गया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.