

कोरोना से जंग हार गए अज्जू हिंदुस्तानी
जिलेबस्ती July 31, 2020 Times Todays News 0


एस एन दुबे
बस्ती । हिंदू युवा वाहिनी के तेजतर्रार नेता व बस्ती जनपद के जिला प्रभारी अज्जू हिंदुस्तानी का आज लखनऊ स्थित पीजीआई में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। बताते चलें कि वह कोरोना से पॉजिटिव थे तथा पिछले कुछ दिनों से लखनऊ स्थित पीजीआई में भर्ती थे जहां उनका इलाज चल रहा था। आज शुक्रवार को दिन में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया । उनके निधन से समूचे पूर्वांचल में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। अज्जू हिंदुस्तानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफी करीबी माने जाते थे और सीएम इन्हें हनुमान कह कर पुकारते थे। अज्जू हिंदुस्तानी बहुत ही सरल स्वभाव के थे और पूरे पूर्वांचल में हिंदूवादी नेता के रूप में पहचाने जाते थे इनको कोई हिंदू शेर तो कोई हिंदू सम्राट कह कर संबोधित करता था। इन्होंने अपना पूरा जीवन हिंदुत्व और उसकी रक्षा के लिए समर्पित कर दिया था उनकी अचानक मौत की खबर सुनकर पूरे जिले में सन्नाटा पसर गया है। अज्जू के समर्थक गहरे सदमे में है। बस्ती जनपद के तमाम समाजसेवियों और पत्रकारों ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.