


आज ताजियादार कमेटी की एक बैठक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए
खुर्दमहल दरगाह में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष मुनीर आबिदी साहब
ने की। बैठक में सभी अंजुमन के सदर व सेक्रेटरी व कमेटी के सदस्यों को आमंत्रित किया
गया था जिसमें आने वाले मोहर्रम में होने वाली अजादारी पर चर्चा की गई ।करोना जैसी
महामारी को देखते हुए बैठक में यह तय किया गया कि प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा
जिसमें सरकार की जो भी गाइडलाइन है उसका पालन करते हुए अजादारी करने की
अनुमति माँगी जाएगी ।बैठक में सर्वसम्मति से ताज़ियादार कमेटी का कन्वीनर वसी हैदर
गुड्डू को चुना गया जिस पर सभी सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से उसको पास किया। पुरानी
कमेटी को बहाल रखा गया है। बैठक में मौजूद ताज़ियादार कमेटी के अध्यक्ष मुनीर आबिदी ,
सचिव मोनू मिर्जा उपाध्यक्ष हामिद जाफर मीसम, वसीम हैदर जिग्गु,मिर्ज़ा डॉ0 शाहाब
शाह, मौलाना जफर हैदर, तवील अब्बास,पार्षद रिज़वान हसनैन,पार्षद सलमान हैदर
,परवेज़ आबिदी,कुमैल आबिदी,शोएब खान, कैफी‚ हैदर अब्बास ,इश्तियाक हुसैन,मिर्ज़ा
शबरेज़,इकबाल हुसैन,अहमद मेहंदी जमाल,इब्ने हसन शम्शी,अकबर, बिलाल,रिज़वान
हैदर राजू,मो सफ्फन,अली रज़ा सनी ,इत्यादि लोग मौजूद थे ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.