

पुण्यतिथि पर पूर्व मंत्री मुन्ना सिंह चौहान को दी गयी श्रद्धांजलि
अयोध्याजिलेराज्य July 31, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या 31 जुलाई 2020।पूर्व मंत्री मुन्ना सिंह चौहान की पुण्यतिथि आज यहां मनाई गई। इस मौके पर लोगों ने उन्हें याद करते हुए समाज के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों का गुणगान किया ।चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित एक श्रद्धांजलि समारोह में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्री चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर लोगों ने उनकी समाधि और प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में शामिल विधायक रामचंद्र यादव ने उन्हें महान नेता बताते हुए कहा कि श्री चौहान द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलकर समाज का उत्थान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राजनीति में वह बिल्कुल अलग तरह के नेता थे उनकी बात सभी राजनीतिक दल के नेताओं के लिए एक आदेश जैसा होता था।

कार्यक्रम में मौजूद स्वर्गीय श्री मुन्ना सिंह चौहान की धर्मपत्नी व बीकापुर की विधायक शोभा सिंह ने कहा कि श्री चौहान ने समाज सेवा के क्षेत्र में जो मुकाम हासिल किया था वह हर किसी के बस की बात नहीं है। श्रीमती चौहान ने कहा की उनका लक्ष्य है कि श्री चौहान ने अपने क्षेत्र के लिए जो सपने देखे थे उसे किसी भी कीमत पर पूरा करना।भारतीय जनता पार्टी के नेता व श्री मुन्ना सिंह चौहान के पुत्र डॉ. अमित सिंह ने कहा कि श्री चौहान के दिखाए गए रास्ते पर चलकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करना बेहद गर्व का विषय है।

कार्यक्रम में मौजूद फैजाबाद की आवाज हिंदी दैनिक व न्यूज़ चैनल टाइम्स टुडेज के संपादक सुरेश पाठक व स्थानीय संपादक ओम शंकर पांडे ने भी स्वर्गीय श्री मुन्ना सिंह चौहान की समाधि व उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, भाकपा नेता अतुल सिंह, उग्रसेन मिश्रा, पत्रकार नीलेश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.