कोरोना जांच में दो लेखपाल पॉजिटिव कोरोना जांच में दो लेखपाल पॉजिटिव
    अनिल कुमार पांडेयहर्रैया(बस्ती)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया द्वारा तहसील परिसर में कैंप लगाकर 38 राजस्व कर्मियों का जांच एंटीजन किट द्वारा किया... कोरोना जांच में दो लेखपाल पॉजिटिव

    अनिल कुमार पांडेय
हर्रैया(बस्ती)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया द्वारा तहसील परिसर में कैंप लगाकर 38 राजस्व कर्मियों का जांच एंटीजन किट द्वारा किया गया जिसमें दो लेखपाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य टीम ने दोनों को एल-1 अस्पताल परशुरामपुर भेज दिया।           जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया द्वारा तहसील परिसर में लगाए गए कैंप में मेडिकल यूनिट टीम बस्ती द्वारा राजस्व कर्मियों का कोरोना जांच गया। अधीक्षक डॉ आर के सिंह ने बताया कि टीम द्वारा एंटीजन किट के माध्यम से 38 राजस्व कर्मियों की जांच की गई जिसमें लेखपाल रामप्रीत मौर्या एवं रविराज चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अधीक्षक के साथ मौजूद हेल्थ सुपरवाइजर धीरेंद्र मिश्र एवं उनकी टीम द्वारा दोनों को एंबुलेंस से इलाज के लिए एल-1 अस्पताल परशुरामपुर भेजा गया। अधीक्षक ने बताया कि लगातार स्वास्थ्य टीम द्वारा किट के माध्यम से नि:शुल्क जांच की जा रही है। उन्होंने सभी लोगों से अपील किया कि जिसके अंदर किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई पड़े वह तत्काल जांच करा लें समय रहते रोग का पता चलने पर व्यक्ति स्वस्थ हो सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से डरना नहीं है बल्कि उससे लड़ना होगा तभी बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *